यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूस का IL-76 सैन्य परिवहन विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रूस की ओर से कहा गया कि विमान यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के पश्चिमी बेलगोरोड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में पकड़े गए 65 यूक्रेनी सैनिक थे, जिन्हें बेलगोरोड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। इसके अलावा विमान में चालक दल के 6 सदस्य और 3 सुरक्षा कर्मी सवार थे। दुर्घटना में सभी की मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे से पहले बेलगोरोड में एक मिसाइल अलर्ट जारी कर निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया था। हालांकि, लगभग आधे घंटे बाद क्षेत्र प्रमुख ने खतरे के संकेत को रद्द कर दिया। कीव पोस्ट के मुताबिक, बेलगोरोड क्षेत्र के प्रमुख व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने एक टेलीग्राम चैनल पर जारी बयान में कहा कि घटना कोरोचनस्की जिले में हुई और एक जांच टीम और आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के कर्मचारी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं।