- भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहकर सनातन का अपमान किया है।
- राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर भाजपा उन्हें घेरने में लगी हुई है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर भाजपा उन्हें घेरने में लगी हुई है। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहकर सनातन का अपमान किया है। भाजपा नेता उनके विरोध में बयानबाजी करने के साथ ही सड़क पर उतर रहे हैं।
भाजपा नेताओ ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन किया । दिल्ली में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के सामने और अन्य मुख्य चौराहों पर हाथों में राहुल गांधी व कांग्रेस के विरोध में लिखे नारे वाले पोस्टर लेकर विरोध जताया था।
राहुल गांधी को मांगनी होगी माफी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी हिंदुओं को अपमानित कर चुके हैं। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी होगी।
भगवान शिव का किया जिक्र
राहुल ने इसके बाद सदन में भगवान शिव का चित्र दिखाते हुए कहा कि हम सब भगवान शिव की शरण में थे। इसी से हमें ऐसे लोगों से लड़ने में मदद मिली। भगवान के साथ का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि शिवजी ने जहर पी लिया था और वो नीलकंठ हो गए थे, वहीं से हमने सीखा और कई जहर पिए।