Home » जी-20 में शामिल होने पत्नी अक्षता संग दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक, बोले- दामाद के रूप में भारत आना बेहद खास

जी-20 में शामिल होने पत्नी अक्षता संग दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक, बोले- दामाद के रूप में भारत आना बेहद खास

नई दिल्ली। देश की राजधानी में आयोजित जी शिखर सम्मलेन में विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने उनका स्वागत किया।
ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत पधारी हैं। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हवाई अड्डे पर सुनक और उनकी पत्नी का स्वागत किया। सुनक और उनकी पत्नी के स्वागत में नर्तकों के एक समूह ने पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रिटिश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बादऋषि सुनक की यह पहली भारत यात्रा है।

हाल ही में सुनक ने मजाकिया अंदाज में कहा था वह दिल्ली की एक “विशेष” यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे है। क्योंकि बतौर प्रधानमंत्री यह उनकी ससुराल यानी भारत में पहली यात्रा है। जिस वजह से उनका “भारत के दामाद” के रूप में स्वागत किया जाएगा।

बता दें, दिल्ली पहुंचने से पहले ऋषि सुनक ने एक्स (पूर्व मे ट्वीट) पर कहा था, “मैं स्पष्ट फोकस के साथ जी 20 शिखर सम्मेलन में जा रहा हूं। वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना। अंतरराष्ट्रीय संबंधों का निर्माण करना। सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना। यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है – पुतिन फिर से G20 के लिए उपस्थित होने में विफल रहे हैं, लेकिन हम करेंगे सुनक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाएं।

british prime ministerg20 summitg20 summit delhipm modirishi sunaksunak india visit

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd