कोर्ट के आदेश पर भेजा जा सकता है जेल
भोपाल। करीब एक पखवाड़े पहले जबलपुर से गिरफ्तार किए गए आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के तीनों संदिग्धों की रिमांड अवधि आज पूरी हो रही है। दोपहर बाद तीनों को एनआईए भोपाल जिला अदालत में स्थित एनआईए के विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। सभी की 14 दिनों की रिमांड पूरी हो चुकी है। अब आरोपियों को जेल भेजा सकता है। ज्ञात हो कि पहली पेशी में कोर्ट ने सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को 7 दिन की रिमांड (3 जून तक) के लिए एनआईए को सौंपा था।
इसके बाद 3 जून को पेश करने के बाद 10 जून तक रिमांड मिली थी। तीनों को 26-27 मई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और मध्यप्रदेश एटीएस ने जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा था। इन पर आईएसआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल पर काम करने का आरोप है। टीम ने जबलपुर में 13 जगहों पर छापेमारी की थी। धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे।
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि अगस्त 2022 में आरोपी मोहम्मद आदिल खान का नाम जांच एजेंसी की जानकारी में आया था। तब से उसकी जांच की जा रही थी। आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों की जानकारी मिलते ही एनआईए ने 24 मई को मामला दर्ज किया था। जांच से पता चला कि तीनों आरोपी कट्टरपंथी हैं। इनके मंसूबे हिंसक जिहाद को अंजाम देने के थे।
वे फंड जमा करने, आईएसआईएस प्रचार सामग्री का प्रसार करने, युवाओं को बरगलाने, भर्ती करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से हथियार और गोला-बारूद खरीदने की कोशिश में लगे थे।
Remand of ISIS suspects being completed today .