नई दिल्ली: रिलायंस ज्वेल्स ने अपने शानदार ज्वेलरी कलेक्शन, ‘स्वर्ण बंगा’ को लॉन्च किया है, जो बंगाल की काव्यात्मक खूबसूरती और कलात्मक विरासत से प्रेरित है। रिलायंस ज्वेल्स द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से प्रेरणा लेकर वहाँ की थीम पर आधारित ज्वेलरी कलेक्शन की पेशकश की जाती है और ‘स्वर्ण बंगा कलेक्शन’ इस श्रृंखला में 8वां है। यह कलेक्शन इस क्षेत्र के टेराकोटा मंदिरों की बारीकियों, शांति निकेतन की शांति और दुर्गा पूजन के उत्साह को प्रदर्शित करता है। सितारों से सजी रंगारंग शाम के शानदार अवसर पर, बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर ने ‘स्वर्ण बंगा’ को लॉन्च किया।
उन्होंने इस कलेक्शन से पर्दा हटाया और शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर वॉक किया। रिलायंस ज्वेल्स के सीईओ, सुनील नायक ने कहाकि बंगाल को अपनी जीवंत कलात्मक विरासत के लिए जाना जाता है और भारत की कला व शिल्प के इतिहास में इसका स्थान बेहद खास है। यह आरत के अलग-अलग हिस्सा से प्रेरणा लेकर तैयार किए जाने वाले ज्वेलरी कलेक्शन की सीरीज मैं 8वां है, जो इस बात की मिसाल है कि हम अपने देश की समृद्ध: संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करने के वादे पर पूरी तरह अटल हैं। सदाबहार डिज़ाइन, जटिल कारीगरी और बेमिसाल खूबसूरती के साथ तैयार किया गया स्वर्ण बंगा कलेक्शन यकीनन आने वाले कई साल तक हमारे ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा। इस मौके अतिथि के रूप में मौजूद करिश्मा कपूर ने कहाकि मुझे जिस डायमंड शोस्टॉपर सेट को पहनने का सौभाग्य मिला, वह सचमुच एक बेमिसाल कारीगरी का नमूना है।
इसमें पश्चिम बंगाल की मूल भावनाओं को बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है। त्यौहारों का मौसम बस आने ही वाला है, और ऐसे मौके पर मैं तहे दिल से हर किसी से यही कहूंगी कि अगर आप खूबसूरती और संस्कृति के बेमिसाल तालमेल से तैयार गहनों को पसंद करते हैं तो ‘स्वर्ण बंगा कलेक्शन’आपके लिए है। स्वर्ण बंगा कलेक्शन फिलहाल सभी रिलायंस ज्वेल्स स्टोर्स पर उपलब्ध है।