इसराइल और हमास के बीच चल रहे इस महायुद्ध का आज 26 वा दिन है अब यह जंग शरणार्थी शिविरों तक पहुंच गई है। गाज़ा के हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से एक बयान जारी किया गाया है इस बयान के मुताबिक गाज़ा स्थित रिफ्यूजी कैंप्स पर देर रात इजराइल ने बमबारी की है जिसमे 50 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई साथ ही 150 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है।
बता दें, इस हमले के बाद से अभी भी दर्जनों लोग उस मलबे में फसे हुए है। जिसमे से अब तक 47 बॉडी निकाल ली गई हैं। बता दे की यह बमबारी IDF की तरफ से की जा रही है जहा जमीन से आसमान तक गाज़ा पट्टी पर हमलें किए जा रहे है साथ ही इसराइली सेना हथियारों का भी इस्तिमाल कर रही है। वही इजराइल के द्वारा किए जा रहे गाज़ा के इस रिफ्यूजी कैंप में असली टारगेट हमास का कमांडर था।
गाज़ा और इजरायल के बीच चल रहे इस युद्ध हजारों लोग हर दिन बेवजह अपनी गवा रहे है इंडोनेशियाई हॉस्पिटल के डायरेक्टर के कहना है कि सैकड़ो घायल लोग हर दिन हॉस्पिटल पहुंच रहे है इसी के चलते यूएन चिल्ड्रंस एजेंसी यूनिसेफ का कहना है की बमबारी के चलते वहा मौजूद बच्चो की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। गाज़ा बड़ी संख्या में हजारों मासूम बच्चों की लाश का कब्रिस्तान बन गया है वही बता दे की संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के मुताबिक लगभग 6,72,000 फिलस्तीनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूलों और सुविधा केंद्रों में आश्रय लिए हुए हैं। इस महायुद्ध में पहले दर्जन, फिर सैकड़ो और अब हजारों लोग हर दिन मारे जा रहे इसी के साथ 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच चल रहे इस महायुद्ध के बाद से उत्तरी गाज़ा से लगभग 8 लाख लोग पलायन कर चुके है साथ ही कुल 8525 लोग मारे जा चुके है