Home » रतलाम निवासी सूफा के दो आतंकी पुणे में गिरफ्तार, पांच-पांच लाख था इनाम

रतलाम निवासी सूफा के दो आतंकी पुणे में गिरफ्तार, पांच-पांच लाख था इनाम

पुणे पुलिस की छापे मारी के दौरान एक संदिग्ध आतंकी फरार, एनआईए और एटीएस की टीम पुणे पहुंची

भोपाल। प्रदेश के रतलाम जिले में अपनी जड़ें जमाने में जुटा आतंकी संगठन सूफा के दो संदिग्ध आतंकी पुणे से गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक आतंकी फरार हो गया है। दोनों गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी रतलाम के रहने वाले हैं और एनआईए को जयपुर धमाके की साजिश रचने के आरोप में दोनों की बीते वर्ष से तलाश थी। बताया जाता है कि एनआईए ने दोनों संदिग्ध आतंकियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है।

पुणे पुलिस ने तीन युवकों को बाइक चोरी करते हुए रंगेहाथा पकड़ा, तभी मौका पाकर एक युवक फरार हो गया। पुणे पुलिस केअनुसार गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के नाम इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी हैं। दोनों आतंकी जयपुर बम धमाके के साजिश में शामिल थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी है।

घर की तलाशी में पता चला आतंकी हैं
पुलिस ने बीती देर रात तीन बजे तीनों को बाइक चोरी करते हुए पकड़ा था, जिसमें एक भाग गया है। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो कई बातें संदिग्ध लगीं। इसके बाद दोनों को उनके मकान में लेकर पहुंचे और तलाशी ली तो एक लाइव राउंड, 4 मोबाइल, लेपटॉप बरामद हुआ है।

2022 में हुआ था आतंकी साजिश का खुलासा

राजस्थान के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने 30 मार्च 2022 को कार में विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे अल्तमस पुत्र बशीर खां शेरानी निवासी शेरानीपुरा रतलाम, सैफुद्दीन उर्फ सैफुल्लाह पुत्र रमजानी निवासी रतलाम और जुबेर पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कालोनी रतलाम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि इमरान खान साजिश का मास्टर माइंड है।

वह आतंकी संगठन सूफा का सरगाना है। इसके बाद इमरान सहित अमीन खान उर्फ अमीन फावड़ा, मोहम्मद अमीन पटेल, मजहर खान को भी रतलाम से स्थानीय पुलिस व एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया गया था।

Ratlam resident Sufa’s two terrorists arrested in Pune, reward of five lakh each.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd