अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या विमानतल तथा रेलवे स्टेशन का उद्धघाटन किया। इस दौरान एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई जिसमें वे उज्ज्वला योजना से लाभान्वित मीरा के घर चाय पीने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने पहुंचते ही पीएम उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा के साथ 10-15 मिनटों की संक्षेप वार्ता की और उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर उनकी स्थिति का जाना।
पीएम ने योजना के लाभार्थी के घर चाय पीने का आयोजन पहले से तय नहीं किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मीरा के हाथों बनी चाय को पीते हुए उसे थोड़ी मीठी बताई और फिर पूरे क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। इस दौरान, उन्होंने बच्चों को ऑटोग्राफ दिया और स्थानीय बच्चों के साथ सेल्फी भी खिचवाई।
मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। वह बोलीं, पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का हो चुका है। उन्होंने कहा कि आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 तक बात की।मीरा ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा और स्थानीय बच्चों संग सेल्फी भी खिंचवाई।