121
- शपथ ग्रहण समारोह दोपहर में सवा तीन बजे राजभवन में होगा.
- विधायकों का बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया है.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा. हालांकि कौन-कौन विधायक मंत्री बनेगा इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मंत्री बनने वाले विधायकों के पास फोन आने शुरू हो गए बताए जा रहे हैं. माना जा रहा कि जिस-जिसके पास फोन आ गया है उनका मंत्री बनना तय है. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर में सवा तीन बजे राजभवन में होगा. इसकी तैयारियां हो गई हैं. विधायकों का बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक फोन सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी द्वारा फोन किए रहे बताए जा रहे हैं. सांगोद विधायक हीरालाल नागर, सिरोही विधायक ओटाराम देवासी और लोहावट विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर समेत मालपुरा विधायक कन्हैयालाल तथा लूणी जोगाराम पटेल के पास फोन जाने की खबर है. वहीं श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा और विधायक नगर विधायक जवाहर सिंह बेढ़म के पास भी फोन आने की सूचना है. झाबर सिंह खर्रा ने मंत्री बनने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व का आभार जो उन्होंने मुझे मंत्री बनाने योग्य समझा. इससे पहले सुबह करीब 11.15 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजभवन पहुंचे. वहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. उसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मंत्रिपरिषद शपथ के लिए आग्रह किया. राज्यपाल ने इसके लिए सहमति प्रदान कर दी है. वहीं बीजेपी विधायकों का पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया है. मंत्री बनने वाले विधायकों को शपथग्रहण से पहले पार्टी कार्यालय बुलाया गया है. विधायकों का पार्टी कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं.