बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले साल काफी ज्यादा विवादों में रहे। जिसके बाद अब उनकी फिल्म UT / 69 सिनेमाघरों पर रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दिया है।
यह फिल्म इसलिए बेहद खास है, क्योंकि इसके जरिए राज अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।अब खबर है कि ‘UT 69’ को सेंसर बोर्ड ने ‘U/A’ सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। इसका मतलब फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।यह फिल्म 1 घंटे, 57 मिनट और 20 मिनट की होगी।
इस फिल्म का सामना मृणाल ठाकुर की ‘आंख मिचौली’ और भूमि पेडनेकर की ‘द लेडी किलर’ से होने वाला है। ‘UT 69’ का निर्देशन शाहनवाज अली द्वारा किया जा रहा है। राज ने खुद इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में पर राज पर अश्लील फिल्म बनाने के आरोप और उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी को दिखाया जाएगा।