देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों कई राज्यों में बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में आज सुबह से आसमान में बादल छाएं हुए है तथा हल्की बारिश भी गिर रही है। जिस वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक़, आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआऱ समेत आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है।
अगर बात करें राजधानी दिल्ली में बुधवार को तापमान की तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही दिल्ली में आने वाले दिनों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी देखने को मिलेगी। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
वहीं आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिस वजह से अगले 5-6 दिनों तक यह गतिविधि जारी रहेगी। इसके साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर तथा उज्जैन संभागों में भी आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद है।