कैंटीन संचालक पर बना रहा था 6 हजार रुपए महीने देने का दबाव, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी में भ्रष्ट अधिकारियों का किसी काम को लेकर रिश्वत लेने का चलन सा बढ़ता जा रहा है। बीते मंगलवार को एक पटवारी ने लीज रिन्यू के नाम पर समाज विशेष के लोगों से घूस ली थी और अब भोपाल स्टेशन पर रेलवे के कमर्शियल स्टेशन मैनेजर राजेश रायकवार को लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
-यह है पूरा मामला
बुधवार को भोपाल स्टेशन पर कैंटीन संचालक और पेटी कांट्रेक्टर से रेलवे के अधिकारी राजेश रायकवार ने रिश्वत मांगी थी। अधिकारी 6 हजार रुपए महीना देने के लिए दबाव बना रहा था। नहीं देने पर अनावश्यक चालान करके परेशान करते हैं। जिस कारण वो परेशान हो गया था। फरियादी सुखबीर सिंह भदौरिया ने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त में कर दी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप की कार्रवाई की। लोकायुक्त ने भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म 1 एक पर स्थित रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) के कार्यालय में राजेश रायकवार स्टेशन मैनेजर कमर्शियल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त की टीम ने रायकवार के विद्धध कानूनी कार्रवाई और जांच के निर्देश दिए है।