वनडे विश्वकप में भारतीय टीम की हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है। राजस्थान के जालोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इशारों में विश्व कप फाइनल में हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ा और उनको ‘पनौती’ कहा।
दरअसल, राहुल गाँधी राजस्थान में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे है। तभी अचानक भीड़ से ‘पनौती-पनौती’ की आवाज आने लगी, जिस पर राहुल ने कहा, “अच्छा-भला हमारे लड़के वहां विश्व कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, मगर जनता जानती है।”
हालांकि इससे पहले, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और शिवसेना सांसद संजय राउत भी क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार का कारण मोदी को बता चुके हैं। अजय राय ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को स्टेडियम में नहीं जाना चाहिए था, उनके जाने के कारण खिलाड़ी तनाव में आ गए और भारत हारा। वहीँ, संजय राउत ने कहा था कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी के लिए क्रिकेट का फाइनल मैच अहमदाबाद में करवाया था।