Home » आजाद की जयंती पर युवाओं को लेकर होंगे कार्यक्रम, 23 जुलाई को मनाई जाएगी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती

आजाद की जयंती पर युवाओं को लेकर होंगे कार्यक्रम, 23 जुलाई को मनाई जाएगी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती

मुख्यमंत्री ने ली युवा सलाहकार परिषद की पहली बठक

भोपाल। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय में राज्य युवा सलाहकार परिषद की पहली बैठक को संबोधित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि युवा सलाहकार परिषद 23 जुलाई को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और विचार मध्यप्रदेश को नई दृष्टि और प्रगति के अवसर प्रदान करेंगे।

युवा चिंतन-मनन कर विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं के देखते हुए कार्य-योजना विकसित करें और उसके क्रियान्वयन में सरकार और समाज के सहभागी बनें। राज्य शासन प्रदेश हित में युवाओं के कल्याण और उनकी ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा, शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सलाह दें और उसके क्रियान्वयन से भी जड़ें। युवाओं के कल्याण और प्रोत्साहन के लिए प्रदेश में संचालित योजनाओं की कमियों को चिन्हित कर उनके संबंध में फीडबैक देना आवश्यक है। इससे योजना क्रियान्वयन की कमियों को दूर करने में मदद मिलेगी।

युवाओं से सार्थक संवाद आवश्यक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों में प्रदेश के प्रति श्रद्धा-भाव होना जरूरी है। युवाओं को भावनात्मक रूप से जो?ने के लिए उनसे निरंतर सार्थक संवाद आवश्यक है। प्रदेश के बाहर रह रहे युवाओं और विदेश में बसे युवाओं से भी संवाद की व्यवस्था विकसित की जाए।

नवाचारों के लिए पुरस्कृत होंगे युवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर जन्में स्वाधीनता संग्राम के युवा अग्रदूत, चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर 23 जुलाई को युवाओं के लिए प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। संभाग स्तरीय यूथ कॉन्क्लेव, युवा प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें प्रदेश के युवाओं को मार्गदर्शन देने और प्रेरित करने की गतिविधियों से जोडऩे, युवाओं को शिक्षा, उद्योग, कला, पर्यावरण आदि क्षेत्र में नवाचार के लिए पुरस्कृत करने जैसी गतिविधियां होंगी। प्रदेश के लिए यूथ एंथम विकसित किया जाएगा और युवाओं से जुड़ी गतिविधियों पर केंद्रित यूथ कैलेंडर भी जारी किया जाएगा।

युवा सलाहकार परिषद के सदस्यों ने दिए सुझाव

युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, सचिव खेल एवं युवा कल्याण पी. नरहरि, परिषद के सदस्य सूर्यपाल सिंह, प्रतीक संचेती, डॉ. सचिन शर्मा, कार्तिकेय सप्रे, अनुभव दुबे, विनायक लोहानी, आशुतोष सिंह ठाकुर, गजेंद्र सिंह तोमर, सोनू गोलकर, अदिति झंवर शामिल हुईं। डॉ. तेजल शाह परूलकर और मेघदीप बोस वर्चुअली जुड़े। सदस्यों ने सुझाव साझा किए।

Programs will be organized for youth on Azad’s birth anniversary, martyr Chandrashekhar Azad’s birth anniversary will be celebrated on July 23.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd