नागर शैली में बनेगा मंदिर, इंटरप्रिटेशन म्यूजियम, संगत हाल, जल कुंड, भक्त निवास भी बनेगा
मंदिर परिसर में 15 हजार वर्गफीट में भोजनालय भी बनाया जाएगा
भोपाल। कल शनिवार 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर सागर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बीना में स्थित भारत पेट्रोलियम की रिफाइनरी के 50 हजार करोड़ के विस्तारीकरण परियोजना का भी भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी के भूमि-पूजन के बाद ढाना में आयोजित विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री का चुनावी वर्ष में सागर दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री सागर से अनुसूचित जनजाति को लेकर भाजपा की मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों और योजनाओं के साथ उनके हितों की बात करेंगे। अनुसूचित जाति के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में साधने के लिए प्रधानमंत्री का यह दौरान और विशाल जनसभा बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है।
शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सागर पहुंचे और मंदिर निर्माण कार्यों के लिए आयोजित समारोह के तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था और दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
ऐसा होगा संत रविदास का मंदिर
- संत रविदास मंदिर नागर शैली में 10 हजार वर्ग फीट में बनेगा, जहां इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनेगा। संस्कृति और रचनात्मक के साथ संत रविदास के कृतित्व और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने वाले संग्रहालय चार गैलरी बनेगी, जिनमें भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत जी का दर्शन और उनके साहित्य, समरसता का विवरण भी रहेगा।
- लाइब्रेरी के अलावा संगत हाल, जल कुंड, भक्त निवास भी बनेगा, जो अध्यात्मिक सुविधाओं से युक्त होगा। भक्त निवास में देश विदेश से संत रविदास के अनुयायी और अध्येता आएंगे, जिन्हें संत जी के जीवन से प्रेरणा मिलेगी।
- 15 हजार वर्गफीट में भोजनालय का निर्माण होगा। मंदिर में दो भव्य प्रवेश द्वार होंगे, सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग की व्यवस्था भी रहेगी।
- संत रविदास जी का मंदिर और कला संग्रहालय भव्य होगा, जो श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व स्थल होगा।
Prime Minister will come to Sagar tomorrow, will lay foundation stone of Sant Ravidas temple, public meeting in Dhana.