- भारतीय बाजारों का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 4 जून को शेयर मार्केट नई ऊंचाइयों को छुएगा।
- सरकार के सुधारों से बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
नई दिल्ली। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन शेयर बाजार में क्या होगा, क्या स्टॉक मार्केट नई बुलंदियों को छुएगा या फिर बाजार गिर जाएगा? हर आम निवेशक के मन में यह सवाल पिछले कई दिनों से चल रहा है। पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि शेयर खरीदकर रख लो, बाजार ऊपर जाएगा। अब खुद प्रधानमंत्री ने स्टॉक मार्केट को लेकर बड़ी बात कही है। ईटी को दिए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा, प्री-इलेक्शन रैली के दौरान भारतीय बाजारों का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया। इसके बाद अब 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद मार्केट नई ऊंचाइयों को छुएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में तेजी पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा, “निवेशक हमारे द्वारा लागू किए गए बाजार समर्थित सुधारों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इन सुधारों ने एक मजबूत और पारदर्शी फाइनेंशियल इकोसिस्टम बनाया है, जिससे प्रत्येक भारतीय के लिए शेयर बाजारों में भाग लेना आसान हो गया है।।