अयोध्या। भारत समेत दुनियाभर में रामभक्तों को बहुत ही बेसब्री से आयोध्या रामलला मंदिर के पूर्ण निर्माण होने का इंतजार है। इसी बीच खबर आ रही कि उत्तर प्रदेश के राम मंदिरके गर्भ गृह में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। इस कर्यक्रम में लगभग 4000 संतों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पूजा पद्धति एवं सभी गुरु परंपराओं का समायोजन किया गया है। हालांकि ये सभी संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के बाद ही करें रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सभी नियमों का भी पालन करना होगा। साधु-संत अपने साथ कोई भी प्रतीक चिन्ह लेकर कार्यक्रम में नहीं जा सकेंगे।
अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट ने यह भी साफ किया गया कि आगंतुकों की जो सूची तैयार हो रही है, वह प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ में प्रवेश करने वाले लोगों की है, शेष लोग बाहर रहेंगे। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन आमंत्रित लोगों को पीएम के आने के पहले ही पहुंचना होगा। पीएम के चले जाने के बाद ही वह रामलला के दर्शन पूजन कर सकेंगे।