- पोलैंड से यूक्रेन ट्रेन से जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, लगेगा 10 घंटे का समय।
- पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा प्रधानमंत्री मोदी ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन से करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष विमान भारतीय समयानुसार शाम छह बजे के करीब पोलैंड की राजधानी वारसा पहुंच गये। यह 45 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों की विदेश यात्रा पर पोलैंड और यूक्रेन गये हैं। 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में उनका प्रवास होगा और इसके बाद वह 23 सितंबर को कुछ घंटों के लिए यूक्रेन जाएंगे। पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा पीएम मोदी ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन से करेंगे। इसमें दस घंटे का समय लगेगा।
पोलैंड के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी। उसी दिन मोदी की पोलैंड के राष्ट्रपति अंद्रजेज डुडा, पोलैंड के उद्योगपतियों और इंफ्यूलेंसर्स से अलग-अलग मुलाकात होगी। इसके बाद देर शाम मोदी यूक्रेन के लिए रवाना हो जाएंगे। वर्ष 1991 में पूर्व सोवियत गणराज्य से अलग होकर बने देश यूक्रेन की यह किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा होगी।
पोलैंड भारत का अहम साझेदार
प्रधानमंत्री ने भारत को यूक्रेन का मित्र व साझेदार बताते हुए आशा व्यक्त किया कि इस क्षेत्र में शीघ्र अमन व शांति स्थापित होगी। उन्होंने कहा, ‘पोलैंड के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 वर्ष पूरा होने के अवसर पर मैं वहां की यात्रा कर रहा हूं। मध्य यूरोप में पोलैंड हमारा सबसे बड़ा साझेदार देश है।
भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी पौलेंड में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी अलग से मुलाकात करेंगे। वहां तकरीबन 25 हजार भारतीय अभी रहते हैं, जिनमें 5,000 छात्र हैं। मोदी ने आगे कहा, ‘पोलैंड के बाद मैं यूक्रेन की यात्रा पर जाउंगा, जहां राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात होगी।’