138
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया-पेशिफिक इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन यानी एपीईसी की नवंबर में होने वाली बैठक से दूरी बनाने वाले हैं।
- अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में होने वाले एपीईसी शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल नहीं होंगे।
नई दिल्ली । अमेरिका के साथ भारत की 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता की तैयारियां जारी हैं। इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एपीईसी सम्मेलन से बनाई दूरी! पीएम मोदी एशिया-पेशिफिक इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन यानी एपीईसी की नवंबर में होने वाली बैठक से दूरी बनाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इसकी बड़ी वजह भारत के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की व्यस्तता हो सकती है। हालांकि, इसे लेकर सरकार ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। 10 नवंबर को भारत में 2+2 वार्ता आयोजित होनी है। इसमें शामिल होने के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अगले सप्ताह नई दिल्ली पहुंच रहे हैं।
अमेरिका यात्रा छोड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नवंबर के मध्य में अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में होने वाले एपीईसी शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल नहीं होंगे। वह कार्यक्रम के लिए किसी और को नामित कर सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनावों में व्यस्तता भी इसकी एक वजह हो सकती है। खास बात है कि बैठक में शामिल होने के चलते उनका सामना कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से भी नहीं होगा।