प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य राजनेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं भाजपा अपने पीएम मोदी के जन्मदिन के विशेष मौके पर कई कल्याणकारी पहलों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने के लिए आज से 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी की जयंती तक “सेवा पखवाड़ा” भी शुरू करेगी।
राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।
इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी बधाई देते हुए लिखा मोदी जी में नेतृत्व, संवेदनशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन देखने को मिलता है।
नरेंद्र मोदी जी ने देश के सोचने के स्केल और साइज को बदला है, जिससे चाहे कोरोना की वैक्सीन बनाना हो या चंद्रयान-3 की सफलता, आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है।