Home » ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, कई देशों के राष्ट्रपति भी होंगे शामिल

‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, कई देशों के राष्ट्रपति भी होंगे शामिल

गुजरात के गांधीनगर जिले के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का आयोजन किया जा रहा है.

गांधीनगर. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर इसका शुभारंभ किया. ये समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. 10 जनवरी तक चलने वाले इस समिट का ये 10वां संस्करण है. इस दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने वसुधैव कुटुम्बकम् कहकर मेहमानों का स्वागत किया. बता दें कि समिट के लिए प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी को ही गुजरात पहुंच गए थे. इस बार समिट की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ रखी गई है. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने साल 2003 में पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट की थी. तब से लेकर अब तक 9 बार ये समिट हो चुकी है. इस समिट का 9वां संस्करण 2019 में हुआ था.वाइब्रेंट गुजरात समिट की वेबसाइट का दावा है कि इस बार 50 हजार से ज्यादा कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.


133 देशों के प्रतिनिधि शामिल


इस समिट में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं. इसके अलावा 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. समिट में माइक्रोसॉफ्ट, नैस्डैक, गूगल, सूजुकी जैसी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल हो रहे हैं. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और नटराजन चंद्रशेखरन जैसे भारतीय उद्योपति भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के राष्ट्रप्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. इनके अलावा कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ भी पीएम मोदी की बैठक होगी.


मेहमानों के लिए शाकाहार थाली तैयार


वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खास तरह की शाकाहार थाली तैयार की गई है. तीन दिन तक विदेशी मेहमानों को सिर्फ शाकाहारी भोजन पेश किया जाएगा. इसमें बासमती चावल से लेकर पनीर की कई डिशेज शामिल होंगी. बुधवार को लंच में नेरे अदलज, त्रिपोली मिर्च आलू, पनीर लौंग लता, दाल अवधी, सब्ज दम बिरायनी, बासमती चावल होंगे. राज्य सरकार इस समिट में ‘वंदे भारत थाली’ भी परोसेगी. इसकी कीमत चार हजार रुपये होगी.


गांधीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा


समिट को ध्यान में रखते हुए गांधीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है, अहम जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. गांधीनगर रेंज के डीआईजी वीरेंद्र सिंह यादव ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश-विदेश के गणमान्य नागरिकों के समिट में शामिल होने के कारण सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इसके अलावा अहमदाबाद सिटी और गांधीनगर पुलिस के बीच कॉर्डिनेशन बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.


4 साल में 34 अरब डॉलर का निवेश


2019 से 2023 के बीच गुजरात में लगभग 34 अरब डॉलर का निवेश हासिल किया है. इतने सालों में सबसे ज्यादा निवेश करने वाला गुजरात तीसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा निवेश हासिल करने में महाराष्ट्र और कर्नाटक टॉप-2 में हैं.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd