देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से शुरू हुए अपने कार्यकाल से अब तक एक भी छुट्टी नहीं ली है। ये जानकारी सूचना का अधिकार (RTI) के माध्यम से मिली है। जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री कभी भी छुट्टी पर नहीं रहते है।
दरअसल, प्रफुल्ल पी सारदा ने प्रधानमंत्री कार्यालय से 31 जुलाई, 2023 को मांगी थी, जिसका जवाब 25 अगस्त, 2023 को मिला। जिसमें बताया गया प्रधानमंत्री ने 9 सालों में कोई भी छुट्टी नहीं ली है। इसके साथ ही भारत और विदेशों में मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की कुल संख्या 3,000 से अधिक है। यह पूरी जानकारी पीएमओ की वेबसाइट पर जारी की गयी है।
बता दें, इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भी मनोज नाम के एक आवेदनकर्ता ने 25 नवंबर, 2016 को RTI लगाई थी, जिसमें उन्होंने मनमोहन सिंह की छुट्टियों संबंधी जानकारी मांगी थी। 2017 में जिसके जवाब में बताया गया था कि प्रधानमंत्री की छुट्टियों का ब्योरा नहीं रखा जाता। वो हमेशा ड्यूटी पर रहते है।