देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर के बीच जी-20 शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मलेन में चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे।
इस सम्मलेन में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी शामिल होने मना कर दिया था। इस विषय में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बताया, “भारत सरकार के निमंत्रण पर स्टेट काउंसिल के प्रमुख (प्रधानमंत्री) ली कियांग 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 18वें G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।”
आपको बता दें इस शिखर सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल है।