41
- प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार से की।
- ये जयघोष है,”पहला चरण – कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण – कांग्रेस अस्त।
- महादेव एप सट्टेबाजी मामले पर भी प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मुंगेली । छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में कांग्रेस को भाजपा कड़ी टक्कर दे रही है। आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। मुंगेली में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार से की। उन्होंने आगे कहा,”आपका सपना ही ‘मोदी का संकल्प’ है।” उन्होंने आगे कहा,”आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। ये जयघोष है,”पहला चरण – कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण – कांग्रेस अस्त। प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।” पीएम मोदी ने आगे कहा,” आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं। मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा। ये मेरी गारंटी है। हर तरफ एक ही गूंज है – 3 दिसंबर को भाजपा आवत है।
छत्तीसगढ़ को लूटने वाले देव दीपावली में नजर नहीं आएंगे
उन्होंने आगे कहा,”कल (रविवार) आपने दीपावली मनाई है। लेकिन आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नया आनंद और उत्साह लेकर आएगी। जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी।
महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार
वहीं, महादेव एप सट्टेबाजी मामले पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,”जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं- कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा?
‘किसानों से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का धान खरीदेगी भाजपा सरकार’
उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा,”भाजपा ने यहां धान किसानों से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का धान खरीदा है। अब छत्तीसगढ़ भाजपा ने किसानों को ज्यादा खरीद, ज्यादा दाम और साथ ही बोनस की गारंटी दी है। ये गारंटी पूरी होगी, क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।”