Home » गांवों में संजीवनी के रूप में काम कर रहे है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: मनीष सिंह

गांवों में संजीवनी के रूप में काम कर रहे है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: मनीष सिंह

2 करोड़ से ज्यादा लोगों प्रतिदिन करा रहे इलाज

भोपाल। राज्य सरकार प्रदेश में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बद्ध है। इसी क्रम शुक्रवार को एनएचएम भोपाल के मनीष सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी रायसेन दिनेश खत्री, सीबीएमओ स्मृति सिंह और जिला प्रोग्राम मैनेजर शिखा सारावगी ने मीडिया टीम के साथ रायसेन के सांची के अंतर्गत सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद और वनगवां गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

इन स्वास्थ्य केंद्रो से आमजन को अनेक सुविधाएं है, जिसमें समय की बचत, घर के निकट स्वास्थ्य केंद्र, शीघ्र उपचार, नि:शुल्क जांच और दवा, व इलाज के खर्च में कमी आदि प्रकार की सुविधाएं गांवों में उपलब्ध कराई जा रही है।

मध्यप्रदेश में वर्तमान में 1171 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 9832 उप स्वास्थ्य केंद्र है। वहीं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 141 और शहरी हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर 171 है। इसी क्रम में आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर 497 है। इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ से ज्यादा मरीज आते है।

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बने ग्रामीणों के लिए संजीवनी
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। यहां पर आने वाले सभी प्रकार के मरीजों का उचित इलाज किया जाता है। इन स्वास्थ्य केंद्रो में 45 प्रकार की जांच की जाती है साथ ही एक एमबीबीएम डॉक्टर यहां पर मौजूद रहता है, जिससे मरीज कंसल्ट कर सकें।

इस संबंध में जब स्वदेश संवाददाता ने ग्रामीणों से बातचीत कि तो उन ने बताया कि, स्वास्थ्य केंद्र पर चौबीस घंटे इलाज मिलता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी बीमारी से पीडि़त हो उसे तत्काल इलाज के साथ अगर गंभीर बीमारी है तो, जिला अस्पताल या भोपाल रेफर कर दिया जाता है।

एनएचएम प्रतिनिधि मनीष सिंह ने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रो से आमजन के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया है। पहले ये सुविधाएं इतने अच्छे स्तर पर नहीं थी। वर्तमान में ये सुविधाएं सरकार द्वारा युद्धस्तर पर चलाई जा रही है। ग्रामीणों को अपने घर के पास एमबीबीएम डॉक्टर से इलाज मिल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है, साथ ही इसमें डॉक्टरों की भी अहम भूमिका है। मरीजों की लगभग 45 प्रकार की जांचे इन्हीं स्वास्थ्य केंद्रो पर हो रही और अगर कुछ क्रिटिकल कंंडीशन रहती है तो तत्काल बाहर के उस रोग से संबंधित डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्ट करवा रहे है, ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। सरल शब्दों मे कहे तो यह गांवों के लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहे है।

Primary Health Centers are working as Sanjeevani in villages: Manish Singh

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd