उत्तर प्रदेश के आयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर को लेकर दुनियाभर में श्रद्धालु काफी ज्यादा उत्साहित है। लेकिन इस बीच खबर आयी है कि मंदिर बनने के कारण यहाँ जमीन की कीमतों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यहाँ पिछले 4 साल में जमीन के दाम 12 से 20 गुना बढ़े हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या के स्टांप और पंजीकरण विभाग में 2017-18 से 2021-22 के बीच संपत्ति पंजीकरण में 4 गुना अधिक बढ़ोतरी दिखी है। जहां 2017-18 में 6,000 सौदे हुए थे, वहीं 2018-19 में यह बढ़कर 15,000 हो गए। इसके बाद 2019-20 में 17,000 और 2020-21 में 20,000 सौदे हुए। सबसे अधिक सौदे 2021-22 में करीब 24,000 हुए। 4 साल पहले 1,000 रुपये प्रति वर्ग फुट मिल रही जमीन अब 12,000 रुपये प्रति वर्ग फुट मिल रही है।
चौदह कोसी परिक्रमा के आसपास 1,350 वर्ग फुट जमीन की कीमत 4 लाख रुपये से बढ़कर अब 65 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है। यही हाल रिंग रोड के पास का भी है। गौरतलब है, प्रधानंत्री मोदी जनवरी 2024 में राममंदिर का उद्घाटन करने वाले है।