Home » पुलिस को ब्लास्ट वाली जगह से मिला लेटर, दर्ज है संगठन का निशान

पुलिस को ब्लास्ट वाली जगह से मिला लेटर, दर्ज है संगठन का निशान

  • राजधानी के सबसे सुरक्षित क्षेत्र चाणक्यपुरी स्थित इजरायली दूतावास के पीछे हुआ धमाका।
  • धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आज मुकदमा दर्ज कर सकती है।
  • एफएसएल की टीम ने जो नमूने उठाए हैं उसकी जांच की जा रही है।
    नई दिल्ली।
    राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित क्षेत्र चाणक्यपुरी स्थित इजरायली दूतावास के पीछे कल यानी मंगलवार शाम धमाका हुआ है। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आज मुकदमा दर्ज कर सकती है।
    एफएसएल टीम कर रही नमूनों की जांच
    मौके से एफएसएल की टीम ने जो नमूने उठाए हैं उसकी जांच की जा रही है। अगर विस्फोटक जैसा कुछ लगता है तब सेल केस दर्ज कर लेगी। मौके पर जो पत्र मिला है उस पर संगठन और लेटर हेड का निशान है। इसमें हिंग्लिश में टाइप की गई सामग्री लग रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लेटर हेड का निशान किस संगठन का है। शुरुआती जांच से लग रहा है कि इसमें किसी रसायन आधारित विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया हो। क्योंकि अभी तक आईईडी का कोई निशान नहीं मिला है।

दूतावास के चारों तरफ पैरा मिलिट्री की तैनाती
दूतावास के चारों तरफ बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री की तैनाती कर दी गई है। किसी को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है। धमकी भरे पत्र पर सर अल्लाह रेजिस्टेंस लिखा हुआ है। करीब 15 टीमों को जांच में लगा दिया गया है। मौके से डंप डाटा भी उठाया गया है जिसकी जांच की जा रही है। करीब पांच हजार मोबाइल मंगलवार की उस दौरान वहां एक्टिव मिले हैं। डंप डाटा से भी सुराग ढूंढने की कोशिश जारी है। 2012 और 2021 में पिछली दोनों घटना को भी बहुत ही सफाई से अंजाम दिया गया था । उस दौरान भी जांच संबंधी पूरी कवायद की गई थी, लेकिन आज तक उक्त दोनों मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है।
दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा
दिल्ली के अति सुरक्षित्र क्षेत्र चाणक्यपुरी स्थित इजरायली दूतावास के पीछे हुए धमाके के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो संदिग्धों को पकड़ा है। इनसे यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह वहां पर कैसे पहुंचे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd