Home » प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया के लिए 675 करोड़ रुपये किए मंजूर : अनुराग ठाकुर

प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया के लिए 675 करोड़ रुपये किए मंजूर : अनुराग ठाकुर

  • भारतीय दल के लिए उद्घाटन और समापन समारोह में पहने जाने वाले ऑफिशियल पोशाक और प्लेअर किट का अनावरण किया।
    नई दिल्ली ।
    भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को चीन के शहर हांग्जो में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले आगामी 2022 एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के लिए उद्घाटन और समापन समारोह में पहने जाने वाले ऑफिशियल पोशाक और प्लेअर किट का अनावरण किया। भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाओं सहित चीन विदा करने के लिए एक शानदार विदाई समारोह भी आयोजित किया। इस समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर,आईओए अध्यक्ष और पीटी उषा के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया योजना के लिए 675 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है और उम्मीद जताई कि टीम इंडिया इस साल आगामी एशियाई खेलों में अपने अब तक के सर्वोच्च पदकों की संख्या पूरी करेगी।
    नई ड्रेस का हुआ अनावरण
    आईओए ने एक शानदार विदाई समारोह भी आयोजित किया, जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, आईओए अध्यक्ष पीटी उषा सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
    प्रधानमंत्री ने बढ़ाया खेल बजट
    खेलो इंडिया के लिए पीएम मोदी ने 675 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस सरकार में खेल का बजट तीन गुना बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी अपने खिलाड़ियों को इस तरह प्रेरित करते हैं वैसे इस दुनिया में कोई अन्य नेता नहीं करते हैं। भारत कहें, हिंदुस्तान कहें या इंडिया, हमारे खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। भारतीय दल का प्रतिनिधित्व भारतीय हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (पुरुष), सविता पुनिया (महिला), शूटिंग से मनु भाकर और 2018 एशियाई खेलों के शॉटपुट स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर और कई अन्य विषयों के खिलाड़ियों ने किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह सिर्फ एक वर्दी नहीं है; यह हमारे एथलीटों के लिए गौरव और पहचान का प्रतीक है। ये वर्दी गर्व से भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतिनिधित्व करती है और देश की विविध विरासत और डिजाइन नेतृत्व को प्रदर्शित करती है।
    देश खिलाडियों के साथ खड़ा हो
    उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि टीम जितना युवा और नये भारत का प्रतिनिधित्व करेगी; हम ऐतिहासिक प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे और ज्यादा पदकों के साथ लौटेंगे। मैं देश से हमारे एथलीटों के साथ खड़े होने और उनका उत्साह बढ़ाने का आग्रह करता हूं। बता दें कि ये प्लेइंग किट प्रतिभाशाली कश्मीरी डिजाइनर आकिब वानी द्वारा डिजाइन की गई है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी डिजाइन की है।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd