जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर शनिवार सुबह हमला हो गया। उनके ऊपर एक व्यक्ति ने स्मोक बम फेंक दिया। जापान के एक शहर में किशिदा वाकायामा इलेक्शन रैली में भाषण देने पहुंचे थे। जहां एक अनजान युवक ने उनके ऊपर स्मोक बम फेक दिया, धमाके से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने प्रधानमंत्री को सुरक्षित बाहर निकालकर कुछ संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया, और पूछताछ कर रही है। हमला करने वाले युवक की पहचान नही हो सकी है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी निंदा की है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 8 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव रैली में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
PM निचले सदन के उपचुनाव के लिएकर रहे हैं कैंपेन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी समयानुसार धमाका सुबह 11:30 बजे हुआ। कैपेन में उन्होंने कहा- हम इलेक्शन कैंपन के बीच मौजूद है। हमें इसे जारी रखना चाहिए। इसके बाद भी मैं उरायसु और इचिकावा शहर में भी भाषण देने जाउंगा।
फिलहाल हमला करने वाले की पहचान नहीं
पुलिस ने फिलहाल हमलावर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा- हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। और पूछताछ की जा रही है की वो कौन है और उसने हमला क्यों किया।
पीएम मोदी ने की निंदा
प्रक हिंसक घटना के बारे में पता चला, जहां मेरे मित्र प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा मौजूद थे। राहत मिली कि वह सकुशल हैं। उनकी निरंतर भलाई और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है।