Home » पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में लेपाक्षी मंदिर के किये दर्शन, चार हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में लेपाक्षी मंदिर के किये दर्शन, चार हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

by Anjali Rani

पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आज यानी 16 जनवरी को केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 4,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस वक़्त पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में पहुँच चुके हैं। अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक छह दिन पहले पीएम मोदी लेपाक्षी का दौरा कर रहे हैं। यहां वह वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और रंगनाथ रामायण के श्लोकों को भी सुनेंगे। बता दें, इस जगह का जिक्र रामायण में भी हुआ है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि पीएम मोदी आज यानि 16 जनवरी को केरल पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक खुशी का अवसर है। प्रधानमंत्री कोचीन शिपयार्ड और कोचीन बंदरगाह में 4000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कोचीन बंदरगाह को एक एलपीजी टर्मिनल मिल रहा है। वहीं, कोचीन शिपयार्ड में अब ड्राई डॉक सुविधा और पोतों की मरम्मत की सुविधा होगी। यह भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के उद्देश्य के अनुरूप होगा।

पीएमओ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले का दौरा करेंगे। जहां वह राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे से पहले श्री सत्य साईं जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिले के अधिकारियों ने नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स एंड नारकोटिक्स सेंटर का निरीक्षण भी किया है, जिसका उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे।


खबर है कि, पीएम मोदी आज शाम करीब पांच बजे तक नेदुम्बस्सेरी हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह शाम छह बजे एर्नाकुलम शहर में रोड शो करेंगे। बताया जा रहा है कि, रोड शो महाराजा कॉलेज मैदान से एर्नाकुलम सरकारी गेस्ट हाउस तक 1। 3 किलोमीटर का होगा और इस रोड शो में करीब 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे । इस रोड शो के बाद पीएम मोदी बुधवार, 17 जनवारी सुबह साढ़े छह बजे गुरुवायूर के लिए रवाना होंगे, जहां वह भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा करेंगे और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd