Home » हमीदिया सहित 13 मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के खाने का मेन्यू बदलेगा

हमीदिया सहित 13 मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के खाने का मेन्यू बदलेगा

प्रति मरीज आहार बजट 48 रुपए से बढ़ाकर 150 करने पर चल रहा विचार

भोपाल। के हमीदिया अस्पताल सहित मध्‍य प्रदेश के 13 सरकारी मेडिकल कालेजों से संबद्ध अस्पतालों में मरीजों के खाने-नाश्ते का मेन्यू जल्द ही बदल सकता है। मरीजों के प्रतिदिन खाने का बजट 48 रुपये से बढ़ाकर डेढ़ सौ रुपये करने का प्रस्ताव है। इसमें अलग-अलग बीमारी वाले रोगियों के लिए अलग-अलग मेन्यू तैयार किया जा रहा है।

पांच वर्ष बाद रोगियों के खाने के बजट में बढ़ोतरी की तैयारी है। 2018 में आठ रुपये बढ़ाकर राशि 48 रुपये कर दी गई थी। इसके पहले वर्ष 2014 में बजट 30 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया था।

नौ वर्ष में महंगाई लगभग दोगुनी हो गई है पर खाने का बजट प्रतिदिन मात्र आठ रुपये बढ़ाया गया। बजट कम होने के कारण रोगियों को गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं मिल पा रहा है। साथ ही मापदंड के अनुसार फल और दूध भी नहीं मिल पाता।

दिनभर के लिए मिलने वाले 48 रुपये की राशि में सुबह-शाम 250-250 एमएल दूध और फल के अतिरिक्त भोजन दिया जाना है। इसमें चावल-दाल, रोटी-सब्जी शामिल है।
अस्पतालों के अधीक्षक लंबे समय से खाने का बजट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस कारण चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने पिछले माह सभी अस्पतालों से प्रस्ताव मांगा था। अस्पताल अधीक्षकों ने बजट डेढ़ सौ रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक करने का प्रस्ताव दिया है। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय इसे डेढ़ सौ रुपये प्रतिदिन करने की तैयारी में है।

Patients' food menu will be changed in 13 medical colleges including Hamidia

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd