Home » यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जी-20 सम्मेलन के चलते दो दिन में 300 ट्रेनों की सेवाएं होगी प्रभावित

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जी-20 सम्मेलन के चलते दो दिन में 300 ट्रेनों की सेवाएं होगी प्रभावित

राजधानी दिल्ली में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के कारण उत्तर रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों की सूची जारी की है जिनकी सेवाएं 9 और 10 सितंबर को प्रभावित होंगी। जिसमें 208 पैसेंजर और 129 मेल एक्सप्रेस प्रभावित होंगी। इसमें से करीब 40 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को 8 से 11 सितंबर के बीच या तो रद्द कर दिया गया है या अस्थायी रूप से अन्य मार्गों या स्टेशनों पर डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने 40 ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया है। इनमें ताज एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेन भी शामिल है। साथ ही इस दौरान नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और निजामुद्दीन स्टेशनों पर पार्सल फैसिलिटी भी उपलब्ध नहीं रहेगी।

इसके अलावा, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन, वाराणसी-नई दिल्ली तेजस राजधानी सहित 70 ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज स्टेशन दिए गए हैं। वहीँ 36 ट्रेनों के आरंभ और समापन स्टेशनों को भी बदल दिया गया है और तीन ट्रेनें शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के किशन गंज में नहीं रुकेंगी।

delhi newsg20 summitg20 summit delhiIndian Railway

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd