बॉलीवुड के दिग्गज और बेहद ही उम्दा अभिनेताओं में पंकज त्रिपाठी का भी नाम सामिल है। वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध और चर्चा में बने रहते है। पिछले कुछ दिनो से अपनी आने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अभिनेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे।
इस फिल्म के मुख्य अभिनेता पंकज त्रिपाठी है। जो इस फिल्म में भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभा रहे है। यह फिल्म पूरी तरह से स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जिंदगी पर आधारित है। इस मूवी में उनकी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है। इसमें उनके राजनीति में शुरुआत करने से लेकर आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के खिलाफ खड़े होने सहित कई पहलुओं को छुआ जाएगा। पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड इस फिल्म में अटल बिहारी के संघर्ष के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में उनकी सूजबूझ की जर्नी भी दिखाएगी।
फिल्म को मिला ‘U/A’ सर्टिफिकेट
अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने से पहले रवि जाधव के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई ‘मैं अटल हूं’ को सेंसर बोर्ड ने ‘U/A’ सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। यानी कि ये मूवी हर उम्र का व्यक्ति देख सकता है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी शेयर की है। ट्वीट के अनुसार, फिल्म 2 घंटा,19 मिनट, 29 सेकंड की है।
सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज
फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें अभिनेता काफी अच्छे तरीके से अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाते नजर आए। इसमें डिटेल में लिखा था, ‘एक कवि से बढ़कर। एक राजनेता से भी ज्यादा, एक प्रधानमंत्री से भी ज्यादा।’ ‘मैं अटल हूं’ के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। फिल्म की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है। बताया जा रहा की यह फिल्म 19 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सभी फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है।