बागेश्वरधाम के सुप्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र कृष्ण आज पंजाब के अमृतसर पहुंचे है। जहाँ उनका एक बहुत ही अलग रूप देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने सिख अंदाज में पगड़ी पहना। जिसके बाद वो स्वर्णमंदिर में नतमस्तक हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा शास्त्री ने कहा कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा। साथ ही स्वर्ण मंदिर में कड़ाह प्रसाद की देग करवाई और और माथा टेकते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए एक सुंदर रुमाला साहिब भेंट किया। उन्होंने सभी की भलाई के लिए वाहेगुरु के सामने अरदास की।
इस अवसर पर सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह व रणधीर सिंह ने सिख इतिहास व सिख मर्यादा के बारे में उनको जानकारी दी। आपको बता दें, बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री 21 से 23 अक्तूबर तक पठानकोट में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा श्री हरमंदिर साहिब में लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कृपा बनी रहनी चाहिए। पंजाबी पगड़ी पहनना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि गुरुओं की धरती पंजाब आकर उनको बहुत अच्छा लगा है। वह श्री दुर्ग्याणा मंदिर भी माथा टेकने के लिए गए।