बाकी 61530 विद्यार्थियों को सीएलसी के दूसरे चरण में होना होगा शामिल
भोपाल। प्रदेश के 1318 कॉलेजों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ई-प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके तहत सीएलसी के प्रथम चरण में स्नातक की सीटों का आवंटित सोमवार को कर दिया गया है। यहां सत्यापित 1.07 लाख विद्यार्थियों में से सिर्फ 45530 विद्यार्थियों को सीटें का आवंटित की गई हैं। स्नातक में पहले दिन ही 688 विद्यार्थियों ने प्रवेश भी ले लिया है। विद्यार्थियों के पसा ऑनलाइन फ ीस जमा कर 7 जुलाई तक प्रवेश लेने का मौका है। अब मंगलवार को स्नातकोत्तर की सीटों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए दूसरे चरण में 45199 पंजीयन हुए हैं। जिसमें से 39896 विद्यार्थियों ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है।
विद्यार्थी आवंटित सीटों पर 8 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। उन्हें 11 जुलाई तक अपग्रेशन का मौका दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कालेजों में प्रवेश कराने कॉलेज चलो अभियान शुरू जरूर किया गया है, लेकिन यह सफ ल होता नजर नहीं आ रहा है। हालात यह हैं कि सीएलसी पहले चरण के बाद भी प्रदेश के कॉलेजों की करीब 7 लाख सीटें खाली रह जाएंगी। अगर विद्यार्थियों ने सीटें छोड़ी तो इस संख्या में और इजाफा होगा। ऐसे में खाली सीटों को भरने के लिए कॉलेजों के पास सिर्फ दो मौके रहेंगे।
बीएड कॉलेजों में तीसरे चरण का आवंटन कल
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीएड सहित एसीटीई के विभिन्न कोर्सो में प्रवेश के लिए कराई जा रही काउंसलिंग में तीसरे चरण में सीटों का आवंटन बुधवार को किया जाएगा। विद्यार्थी आवंटित सीटों पर 10 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। वहीं इसके साथ चल रहे अतिरिक्त राउंड में अब तक 404 विद्यार्थियों ने नए पंजीयन कराए हैं, जबकि 845 छात्रों ने चॉइस लॉक की है।
इस राउंड में 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग होगी, जबकि दस्तावेजों का सत्यापन 10 जुलाई तक होगा। अतिरिक्त राउंड की मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को जारी होने के बाद सीटों का आवंटन 19 जुलाई को किया जाएगा। वहीं विभाग ने पहले, दूसरे, तीसरे और अतिरिक्त राउंड के आवेदकों को दस्तावेजों में त्रुटि सुधार के लिए 4 से 12 जुलाई तक को मौका दिया गया है।
तकनीकी शिक्षा में पंजीयन शुरू, दो एनआरआई विद्यार्थी शामिल
तकनीकी शिक्षा संचालनालय (डीटीई) की काउंसलिंग कमेटी ने सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमबीए, एमसीए, एमटेक, एम फ ार्मेसी के साथ ‘विभिन्न इंटीग्रेटेड और स्नातक में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है। इस तरह सीमेट के विद्यार्थी सहित अब तक एमबीए में 420 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया हैं। इसमें केवल दो एनआरआई विद्यार्थी ने प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढऩे के लिए पंजीयन कराया है। उल्लेखनीय है कि कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) के छात्र-छात्राओं के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग 30 जून से शुरू की गई थी।
इसमें चार दिन में दो एनआरआई सहित 358 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। वहीं क्वालिफाइंग एग्जाम यानी अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) के आधार पर पंजीयन सोमवार से शुरू किए गए हैं। पहले दिन 60 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। इन्हें द्वितीय चरण में सीट आवंटित होगी। इधर एमसीए में एक एनआरआई सहित 174 ने पंजीयन कराया है। जबकि बीडी फ ार्मेसी में 5,771 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया।
बीई-बीटेक में 17 हजार पंजीयन
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए बीई, बीटेक में अब तक 17,355 विद्यार्थी पंजीयन करा चुके हैं। इसमें 15,071 विद्यार्थी जेईई के एवं 2,284 क्वालिफ ाइंग यानि 12वीं के हैं। डीटीई द्वारा पूरी काउंसलिंग तीन महीने 15 सितंबर तक चलाई जाएगी। पहले राउंड के पंजीयन की आखिरी तारीख 23 जुलाई है। विद्यार्थी 5 से 27 जुलाई तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
Only 42 percent students got seats in graduation, allotment of postgraduate today.