वनप्लस कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन कल यानी 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसको लेकर वनप्लस का दावा है कि इस फोल्डेबल को बनाते समय में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कंपनी की मानें तो इस फोन के मैकेनिकल डिजाइन और सामग्री-घटक विकल्पों में भारी निवेश किया है। इसके साथ ही कई सारे शोध परीक्षण के बाद, एक बेहतर फ्लेक्सियन या “वॉटर-ड्रॉप” आकार का, दबाव से राहत देने वाला काज जिसमें सिंगल-स्पाइन आर्किटेक्चर शामिल है।
अगर फीचर्स की बात करें तो वनप्लस ओपन ऑल-राउंड फ्लैगशिप-लेवल एक्सपीरियंस देने के लिए ये फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन किया गया है। यह मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दी है। इसके अलावा वनप्लस ओपन में स्क्रीन क्रीज पर लाइन नहीं पड़ेगी। इसके कैमरे का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा बताया जा रहा है।
इसके साथ इस फोन की कीमत पर बाते करें तो रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि वनप्लस ओपन की कीमत 1,699 डॉलर यानी करीब 1,41,490 रुपये हो सकती है। इस फोल्डेबल फोन में आपको 7.8 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं इसका आउटर डिस्प्ले 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा। प्रोसेसर देखे तो फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा, जिसे 18 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।