एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज होने के बाद पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने पांच पदक भारत के नाम कर लिए थे। जिसके बाद दूसरे दिन शूटिंग टीम ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। भारत के पदकों की कुल संख्या 10 हो चुकी है।
चीन के हांगझोउ खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने देश को पहला गोल्ड मेडल जीत लिया। वहीँ ऐश्वर्य ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा “हमें खुशी है कि हमने गोल्ड जीता है और ऐशियन गेम्स में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वह बहुत गर्व का क्षण होता है जब एक एथलीट गोल्ड मेडल के साथ पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को देखता है।”
इसके साथ ही रोइंग में आज दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। मेंस-4 फाइनल में जसविंदर, भीम, पुनित और आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाये। इसके अलावा क्वाड्रपल स्कल्स इवेंट में सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान, सुखमीत सिंह ने देश के लिए पदक अपने नाम किये।