पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा कार्यक्रम
भोपाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) भोपाल महानगर द्वारा अभाविप के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार 23 जुलाई को अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम रवींद्र भवन में साढ़े चार बजे प्रारंभ होगा। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। अभाविप की अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ. मनु कटारिया, सह-प्राध्यापक दिल्ली विवि, प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।
मंच पर मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजपूत एवं मंत्री आयुष पाराशर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में भोपाल महानगर से जुड़े सभी पूर्व कार्यकर्ता को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर अभाविप की 75 वर्ष की यात्रा पर प्रदर्शनी एवं राष्ट्रवादी साहित्य के स्टॉल लगाये जाएंगे।
समारोह समिति अध्यक्ष अनुपम चौकसे, प्रो-चांसलर, एलएनसीटी विश्वविद्यालय और प्रमोद सक्सेना, वरिष्ठ अधिवक्ता भी उपस्थित रहेंगे।
On completion of 75 years of ABVP ‘Amrit Mahotsav’ ceremony today.