Home » छात्रा को नियमित विद्यालय बुलाने पर, उसके पिता ने प्राचार्य से की बदतमीजी, स्टाफ की कॉलर पकड़ी

छात्रा को नियमित विद्यालय बुलाने पर, उसके पिता ने प्राचार्य से की बदतमीजी, स्टाफ की कॉलर पकड़ी

भोपाल। शहर के गुनगा क्षेत्र में एक स्कूल में प्राचार्य द्वारा उसे नियमित स्कूल भेजने के लिए उसके पिता से कहा गया तो, छात्रा के पिता का गुस्सा प्राचार्य पर फूट पड़ा। उसने न सिर्फ प्राचार्य से बदतमीजी की बल्कि स्टाफ की कॉलर भी पकड़ ली।

-यह है पूरा मामला
गुनगा इलाके के एक स्कूल में पडऩे वाली बच्ची कई दिनों से नियमित तौर पर स्कूल नहीं आ रही थी। प्राचार्य ने जब बच्ची के पिता को बुलाया तो पिता ने स्कूल के स्टाफ के साथ बदतमीजी की। उसने एक टीचर की कॉलर भी पकड़ ली। स्कूल की ओर से मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय रीना भार्गव पिपलिया खेड़ा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में प्राचार्य के पद पर है। उनके स्कूल की एक बच्ची बहुत दिनों से नियमित तौर पर स्कूल नहीं आ रही थी। इस कारण से प्राचार्य ने छात्रा के माता-पिता को बुलवाया था। बच्ची का पिता सिकंदर अली जब वहां पर पहुंचा तो प्राचार्य ने बच्ची की शिकायत की। शिकायत सुनते ही पिता भड़क गया तथा उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने प्राचार्य के साथ धक्का-मुक्की कर दी। बीचबचाव करने के लिए एक टीचर आए तो सिकंदर अली ने टीचर की कॉलर पकड़ ली। हंगामा करने के बाद सिकंदर अली वहां से चला गया। इसके बाद प्राचार्य ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

On calling the girl student to regular school, her father misbehaved with the principal, caught the collar of the staff

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd