वनडे विश्व कप 2023 में विजयी रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर टीम की कई वीडियो वायरल हो रही हैं। अपने 8वें मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम का समाना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से ईडन गार्डन में होगा। यह मैच 5 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में लगातार 7 मैच जीतकर टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
भारतीय खिलाड़ियों का कोलकाता में वन्दे मातरम के नारों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से सबसे पहले विराट कोहली निकलते हुए दिखाई दिए इसके साथ मोहम्मद शमी और रविचन्द्रन अश्विन के पीछे कोच राहुल द्रविड़ भी न आए। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भारतीय फैंस ने जब पूछा कि वर्ल्ड कप अपना है ना तो हिटमैन न इसका जवाब देते हुए कहा कि अभी टाइम है।
बता दें, इस वनडे विश्वकप मुकाबले में भारतीय टीम सभी मैच जीते है। जिसमें पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 और 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने अपने छठे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 और 7वें मैच में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।