दिल्ली। गृह मंत्रालय ने संसद भवन परिसर की सुरक्षा में चूक के बाद सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस के पास ये जिम्मेदारी थी। दरअसल, बीते दिनों संसद की सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला सामने आया था, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला किया है।
आपको बता दें, कि सीआईएसएफ एक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स है, जो विभिन्न मंत्रालयों की इमारतों, परमाणु ठिकानों, अंतरिक्ष केंद्र के अहम ठिकानों समेत नागरिक एयरपोर्ट्स और दिल्ली मेट्रो की भी सुरक्षा करती है। विभिन्न सरकारी इमारतों की सुरक्षा संभाल रहे सीआईएसएफ के विशेषज्ञ जवानों और अधिकारियों के साथ ही संसद भवन की सुरक्षा कर रही मौजूदा टीम इस हफ्ते संसद भवन का सर्वे करेगी।
गौरतलब है, 13 दिसंबर को 2 युवकों ने आगंतुक पास के जरिए संसद में प्रवेश किया था और दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूदकर हंगामा मचा दिया। दोनों को मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने पास जारी किया था। दोनों पुलिस हिरासत में हैं। साथ ही योजना में शामिल 4 अन्य गिरफ्तार हुए हैं। संसद में सुरक्षा को लेकर विपक्षी सांसद लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। सवाल उठाने पर 143 विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए हैं।