मप्र सरकार ने पेंशन नहीं पाने वाले द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों की आर्थिक सहायता बढ़ाई
भोपाल। मध्यप्रदेश के ऐसे सैनिक जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया है, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। ऐसे पूर्व सैनिकों या उनकी विधिवाओं को मिलने वाली आठ हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता को राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है।
मंगलवार को प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के ऐसे सैनिक जिन्हें पेंशन नहीं मिलती उन्हें अब आठ हजार रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 15 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता राज्य सरकार देगी। वहीं जिन पूर्व सैनिकों का निधन हो चुका है, उनकी विधिवाओं को भी अब आठ हजार के स्थान पर 15 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लेने वाले नान पेंशनर भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं की कुल संख्या 112 है, जिसमें पूर्व सैनिक दो एवं विधवाएं 110 शामिल हैं।
Non-pensioners soldiers of World War II will now get Rs 15,000 per month instead of Rs 8.