- केरल में सभी स्कूल कॉलेज 24 सितंबर तक बंद रखने के आदेश जारी गए
- ICMR ने चमगादड़ों और संक्रमित,बीमार व्यक्तियों के संपर्क में न आने की अपील की
केरल में निपाह वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार की चिंताएं बढ़ गई है । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक निपाह वायरस संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले 1008 व्यक्तियों की पहचान की गई है। जिसमें 327 स्वास्थ्य कर्मी है। वही कोझिकोड जिले के बाहर संक्रमितों के संपर्क में 29 लोग आ चुके हैं ।केरल के कोझिकोड में दो और ताजा मामले सामने आए हैं। जिसके बाद निपाह वायरस के चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या अब तक छह हो गई हैं। वायरस की वजह से 30 अगस्त और 11 सितंबर को दो लोगों की मौत हो गई थीं। जिसके बाद 30 अगस्त को मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए 17 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है।
छठा केस मिलने के बाद सभी स्कूल कॉलेज 24 सितंबर तक बंद
केरल में निपाह वायरस के केस मिलने के बाद 14 सितंबर से ही शैक्षणिक संस्थाएं बंद थी, सिर्फ जरूरी दुकान ही खुली रहने की के आदेश जारी किए गए थे। अब निपाह वायरस का छठे केस मिलने के बाद सभी स्कूल कॉलेज 24 सितंबर तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिया गए है।
केंद्र सरकार ने निपाह वायरस से लड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी खरीदने जा रही है। आईसीएमआर के डीजी राजीव बहल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से खरीदी जा रही, दवा को संक्रमण के शुरुआती चरण के दौरान दिए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईसीएमआर निपाह वायसर के खिलाफ टीका विकसित करने पर भी काम शुरू करने की योजना बना रहा है।
लोगों से सोशल डस्टेंस रखने औऱ मास्क पहनने की अपील
वही ICMR के द्वारा लोगों को इस वायरस के बचने के लिए कुछ जरूरी बातो पर ध्यान देने और सावधानी देने लिए अपील की गई हैं । इसके लिए लोगों से सोशल डस्टेंस बनाकर रखने और खासतौर पर संक्रमित,बीमार या ऐसे व्यक्तियों के निकट संपर्क में आने से बचने के लिए कहा गया हैं।
मास्क पहनने और चमगादड़ों के संपर्क में आने वाले कच्चे भोजन से दूर रहने की भी सलाह दी गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डीजी राजीव बहल ने शुक्रवार को बताया कि निपाह वायरस से मृत्यु दर 40-70% है। यह कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर की तुलना में काफी ज्यादा है। कोरोना से मृत्यु दर 2-3% है।