Home » वनडे विश्वकप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने, टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने चुनी गेंदबाजी

वनडे विश्वकप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने, टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने चुनी गेंदबाजी

वनडे विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला बुधवार (18 अक्टूबर) को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। विश्वकप मुकाबले में एक तरफ जहाँ न्यूजीलैंड की टीम भारत से पीछे चल रही है तो वही अफगानिस्तान को बांग्लादेश और भारत से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की टीम पर नजर डालें तो इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम टीम की मेजबानी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में विल यांग, डेवोन कोनवे और डेरिल मिचेल जैसे एक से बढ़कर बल्लेबाज हैं।

वहीं, अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो उनके पास एक से बढ़कर एक स्पिनर्स है जो न्यूजीलैंड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नवी जैसे बॉलर्स हैं जिन्होंने इससे पहले इंग्लैंड की टीम को भी धूल चटा दी थी। साथ ही अफगनिस्तानी टीम के पास कप्तान शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई और इकराम अलीखिल साथ ही पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर चुके सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी हैं।

मैच आज 2 बजे चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहता है।ऐसे में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी से बचकर रहना होगा। तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि, अगर एक बार बल्लेबाज इस पिच पर कुछ देर समय बिता लेते हैं तो फिर वह फिर आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd