Home » दिल्ली में ठंड से राहत के साथ हुई नए साल की शुरुआत

दिल्ली में ठंड से राहत के साथ हुई नए साल की शुरुआत

  • तेज हवा के असर से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे दृश्यता का स्तर 1100 मीटर तक दर्ज किया गया।
  • मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे बीच बीच में धूप भी खिली रहेगी।
    नई दिल्ली।
    नए साल के पहले दिन सोमवार को दिल्ली में सुबह का तापमान बढ़ा तो दृश्यता के स्तर में भी सुधार देखने को मिला। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज के लिए कोल्ड डे रहने की संभावना जताई है। सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं तेज हवा के असर से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे दृश्यता का स्तर 1100 मीटर तक दर्ज किया गया। इसके बाद इसमें लगातार सुधार होता गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बीच बीच में धूप भी खिली रहेगी, लेकिन हवाओं के असर से कोल्ड डे के हालात बने रहेंगे।

हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बरकरार
अधिकतम तापमान 16 डिग्री रह सकता है। उधर नए साल के पहले दिन भी दिल्ली वासियों को प्रदूषित हवा से निजात नहीं मिली। सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 356 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कोहरे से राहत
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सोमवार सुबह वातावरण में कोहरे से राहत देखने को मिली। वहीं सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास कराया। यह ठंड गेहूं की फसल के लिए काफी अच्छी है। फसल में फुटाव देना शुरू कर दिया है। किसान यूरिया खाद डालकर सिंचाई करने में व्यस्त हैं। अगले 15 दिन यदि ऐसी ही ठंड रही तो रबी की फसल काफी अच्छी हो जाएगी। कोहरा न होने के कारण सरसों पैदा करने वाले किसान भी खासे प्रसन्न हैं। क्योंकि सरसों में फूल और फली चल रही है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd