प्रदेश के गृह मंत्री का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। 17 नवंबर को मतदान है और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। चुनावी बिगुल बजने के बाद सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपीक्षी दल कांग्रेस नेताओं के मध्य जुबानी जंग भी तेज हो गई है। एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शहडोल जिले के ब्यौहारी से कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्यप्रदेश सहित अन्य सभी राज्यों में जातिगत जनगणना कराने की बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस घोषणा पर भाजपा हमलावर है।
बुधवार को प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना पर कांग्रेस फास्ट होना चाहती है, लेकिन वह ब्लॉस्ट होगी। कांग्रेस जातिगत जनगणना से हिंदुओं में विभाजन चाहती है।
कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। मोहब्बत की दुकान में कसाईखाने की मानसिकता है। कांग्रेस के पूर्वजों ने देश का विभाजन किया हैं।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने एक ट्वीट को लेकरी कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि पितृपक्ष में हमारे पुरखे पूजे जाते हैं, उन्हें पानी देने की परंपरा केवल सनातन में है। कांग्रेसी पता नहीं किस मानसिकता के लोग हैं, सनाता को जानने वाले, मानने वाले होते तो इस तरह के ट्वीट कभी नहीं करते।
Narottam Mishra’s attack on Congress, said- Congress wants division among Hindus through caste census.