Home » नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे सफल प्रधानमंत्री : मुकेश अंबानी

नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे सफल प्रधानमंत्री : मुकेश अंबानी

  • आज उद्यमिता में बदल गई है, जो कि हम सभी हैं सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा हूँ।
  • पिछले 10 साल अविश्वसनीय रहे हैं और मैं यहां भारत में एकमात्र अपवाद नहीं हूं, मेरे जैसे कई अन्य अपवाद हैं।
    गांधीनगर (गुजरात )।
    बहुप्रतीक्षित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हो गया है। इस दौरान कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी शामिल हैं। जेरोधा के सह-संस्थापक और सीएफओ, निखिल कामथ ने कहा कि पिछले 10 साल अविश्वसनीय रहे हैं और मैं यहां भारत में एकमात्र अपवाद नहीं हूं, मेरे जैसे कई अन्य अपवाद हैं। पिछले दशक में भारत में बड़ा बदलाव यह हुआ है कि उद्यमिता उस चीज से आगे बढ़ गई है जिसे हम सभी ने अपने आस-पास देखा है, फिल्मों में सुना है या सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है, जिसकी हम आकांक्षा करते हैं, आज उद्यमिता में बदल गई है, जो कि हम सभी हैं सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा हूँ। अमीराती बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ, सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा कि डीपी वर्ल्ड अगले 3 वर्षों में 3 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रहा है। हम कांडला बंदरगाह पर 2 मिलियन कंटेनर की क्षमता वाले अत्याधुनिक कंटेनर टर्मिनल का निर्माण करके गुजरात की अर्थव्यवस्था को समर्थन देना जारी रखेंगे। हम भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच गहरे व्यापार, रोजगार और सांस्कृतिक सहयोग की आशा करते हैं। टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि आर्थिक विकास के प्रभाव से जबरदस्त सामाजिक विकास भी हुआ है। गुजरात ने स्पष्ट रूप से खुद को भविष्य के प्रवेश द्वार के रूप में स्थापित किया है। टाटा ग्रुप के लिए गुजरात बेहद खास जगह है। हाल ही में, हमने गुजरात राज्य में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताएं की हैं। साणंद हमारे सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक का घर बनता जा रहा है। हमने साणंद में अतिरिक्त क्षमता के साथ उपस्थिति का विस्तार किया ताकि हम इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांगों को पूरा कर सकें। हम साणंद में 20 गीगावॉट लिथियम-आयन बैटरी के लिए एक विशाल गीगा फैक्ट्री का निर्माण शुरू करने वाले हैं, इस परियोजना का निर्माण अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाना चाहिए।
  • 7 करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे किए
  • मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारे हर बिजनेस ने 7 करोड़ गुजरातियों के सपने को पूरा किया है. रिलायंस ने देश में 12 लाख करोड़ का निवेश किया और इसका एक तिहाई हिस्‍सा यानी 4 लाख करोड़ सिर्फ गुजरात में लगाया है. रिलायंस आगे भी गुजरात के विकास की कहानी में प्रमुख भूमिका निभाती रहेगी. हमारी कोशिश गुजरात को हरित विकास के क्षेत्र में पूरी दुनिया का ग्‍लोबल लीडर बनाने की है.’
  • प्रधानमंत्री के विजन को सराहा
  • गुजरात वाईब्रेंट सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे. इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्‍यमंत्री के संबोधन के साथ की. उन्‍होंने कहा, ‘अति सम्‍माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई, सम्‍माननीय मुख्‍यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी और यहां उपस्थित दुनियाभर के बिजनेस लीडर के प्रति मैं सम्‍मान प्रकट करता हूं. वाईब्रेंट गुजरात जैसा दुनिया में कोई दूसरा सम्‍मेलन नहीं है, जो 20 साल से लगातार सफलतापूर्वक चल रहा है. यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के विजन और प्रयासों के प्रति एक श्रद्धांजलि है.’
  • ‘मोदी जी बोलते हैं तो सब सुनते हैं’
  • मुकेश अंबानी ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हैं. जब आप बोलते हैं तो लोग न सिर्फ आपको सुनते हैं, बल्कि फॉलो भी करते हैं. मेरे एक दोस्‍त ने पूछा- आखिर मोदी है तो मुमकिन है स्‍लोगन का मतलब क्‍या है? तो, मैंने कहा कि इसका मतलब है कि हमारे प्रधानमंत्री असंभव को भी संभव बनाने का विजन रखते हैं. मेरा दोस्‍त भी मुझसे सहमत हुआ और बोला, मोदी है तो मुमकिन है.’
  • हमेशा गुजरातियों के लिए काम करेगी रिलायंस
  • मुकेश अंबानी ने अपने बचपन का संस्‍मरण बताते हुए कहा, ‘मेरे पिता धीरूभाई अंबानी कहते थे कि गुजरात हमारी मातृभूमि है और यह हमेशा हमारी कर्मभूमि रहेगी. इसलिए मैं कहता हूं कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी. बीते 10 साल में हमने यहां पर करीब 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.’

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd