31
- साल पहले नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन यानी 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पूरे नौ साल पूरे हो चुके हैं। मोदी ने नौ साल पहले आज ही के दिन यानी 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके अलावा आजाद भारत में पैदा होने पहले प्रधानमंत्री का भी रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी के नाम पर है। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। इसके बाद 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ली। इस उपलब्धि पर भाजपा देशभर में एक बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बना रही है। मोदी के पीएम रहते नौ साल पूरे होने पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी नौ अनसुनी बड़ी बातें।