Home » मुरलीधर राव ने कहा – कांग्रेस सरकार ने मछलियां निकालने का ठेका विदेशी कंपनियों को दिया था

मुरलीधर राव ने कहा – कांग्रेस सरकार ने मछलियां निकालने का ठेका विदेशी कंपनियों को दिया था

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा मछुआरा समाज का भाजपा के विकास में बड़ा योजदान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मछुआरा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

भोपाल। रविवार को भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मछुआरा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मुझे मछुआरा समाज के हितों के लिए लडऩे और काम करने का अवसर मिला है। कांग्रेस के शासनकाल में मल्टीनेशनल कंपनियों को समुद्रों से मछलियां निकालने का ठेका दिया जा रहा था, जिसके विरोध में मैंने देशभर में 7 हजार किमी की नाव यात्रा निकालकर किया और मसौदा बनाकर सरकार के सामने प्रस्तुत किया, जिसका परिणाम यह रहा है कि ठेका निरस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज को यह बात इसलिए बताना चाहता हूं, क्योंकि समाज को बहुत करीब से जाना और पहचाना है, उनके दुख-दर्द को जानता हूं। मुरलीधर राव ने कहा कि मछुआरा समाज का भगवान श्रीराम से करीब का रिश्ता रहा है। भाजपा ने आयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण किया, भाजपा ने कश्मीर से धारा-370 हटाई और महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो संकल्प लेती है उसे पूरा करती है।

भाजपा के विकास में मछुआरा समाज का भी बहुत ब?ा योगदान रहा है, इसलिए पार्टी को ताकत देने के लिए अभी से एकजुट हो जाएं। केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर-घर जाकर बताएं और उनका लाभ दिलवाने का प्रयास भी करें।

आज भगवान राम का साथ देने वाले के वंशज हैं

भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीध राव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को 70 सालों तक लूटने का काम किया और मछुआरा समाज के हितों के लिए कुछ भी नहीं किया। आप बहुत सौभाग्यशाली हैं और उस समाज के वंशज हैं, जिसने वनवास में भगवान श्रीराम का साथ दिया। इसलिए भगवान श्रीराम का इस समाज से अटूट विश्वास का नाता रहा है।

यह समाज जो कहता है वही करता है और यही मछुआरा समाज का ध्येय रहा है। देश-प्रदेश को आगे ले जाने में मछुआरा समाज का भी बहुत बड़ा योगदान है।

Muralidhar Rao said that the Congress government had given the contract to extract fish to foreign companies..

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd