81
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई.
- एक ईमेल में 20 करोड़ रुपये नहीं देने पर मुकेश अंबानी को गोली मारने की चेतावनी.
- मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज.
मुंबई. मुंबई पुलिस ने शनिवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस के मुताबिक ईमेल भेजने वाले ने मुकेश अंबानी को 20 करोड़ रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. उद्योगपति को शुक्रवार को रात 8:51 बजे यह ईमेल मिला. इस मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘धमकी के संबंध में ईमेल शुक्रवार, 27 अक्टूबर को मिला था. मामला सामने आने के तुरंत बाद मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. मामले में जांच चल रही है.’ इस एफआईआर की कॉपी न्यूज18 के पास है. जिसके मुताबिक धमकी वाले ईमेल में लिखा था, कि ‘अगर 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो हम तुम्हें मार डालेंगे. हमारे पास भारत में बेस्ट शूटर्स हैं.’ मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिमाही नतीजे आए थे. जिसके मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत उछाल के साथ 17,394 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बताया कि तेल तथा गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-जीवनशैली खंड के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि के कारण भी राजस्व बढ़ा.